मजिल का नामोनिशान नहीं है ऐ जिंदगी ..
आगे फिर एक चोराहा जाना किधर है ज़िन्दगी
राह लम्बी सुनी बहुत है ,,, नहीं मिलता मुकाम जिंदगी
,
जाना किधर है ? करना है क्या? पड़े है ऐसे हजारो सवाल ऐ जिंदगी
राह पर निकलने के पहले मुझे कुछ फिर डरा देता है ..
आगे फिर एक चौराहा है ज़िन्दगी.. मूडना कहाँ है ? ऐ जिन्दगी
बुजदिली को लानात भेजो .. जिंदादिली का नाम है जिंदगी
तो मंजिल हो कोई भी होसला न करना कम क्युकी इसे का नाम है जिंदगी **
आगे फिर एक चोराहा जाना किधर है ज़िन्दगी
राह लम्बी सुनी बहुत है ,,, नहीं मिलता मुकाम जिंदगी
,
जाना किधर है ? करना है क्या? पड़े है ऐसे हजारो सवाल ऐ जिंदगी
राह पर निकलने के पहले मुझे कुछ फिर डरा देता है ..
आगे फिर एक चौराहा है ज़िन्दगी.. मूडना कहाँ है ? ऐ जिन्दगी
बुजदिली को लानात भेजो .. जिंदादिली का नाम है जिंदगी
तो मंजिल हो कोई भी होसला न करना कम क्युकी इसे का नाम है जिंदगी **
manzil koi bhi ho hoshlana karna kaam ... kyuki isi kanaam hai zindgi .... grt nice jst spechless :)
ReplyDelete